150+ धोखा बेवफा शायरी | Dhokha Bewafa Shayari | Sad Shayari 2 Lines
Dhokha Bewafa Shayari In Hindi
उन्हें ज़िद है कि मैं हँसते हुए रुखसत करूं उनकोमुझे डर है तुम्हारी आँख भर आई तो क्या होगा
एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे दिल के सारे अरमान कहेंगेतुम हमारी साँसे बनना हम तुम्हारी जान बनेंगे
में खुश हूँ कि तेरी नफ़रतों का अकेला वारिस हूँवरना मोहब्बत तो तुझे बहुत से लोग करते है
जिसको अपना समझा सनमउसने ही दिल पे सितम ढाया हैजिसे बसाया था मैंने दिल मेंउसने ही मुझे बेवफा बनाया है…
काम आ सकीं ना अपनी वफ़ाएं तो क्या करें,उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें।
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लिपट के,ऐसा लगा के जैसे कभी बेवफा न थे वो।
बेवफाओं की इस दुनियां में संभलकर चलना,यहाँ मुहब्बत से भी बर्बाद कर देते हैं लोग।
अबकी बार सुलह कर ले मुझसे ऐ दिल,वादा करते है, फिर न देंगे तुझे किसी बेवफा के हाथ में
न करना प्यार कभी किसी मुसाफिर सेउनका ठिकाना बहुत दूर होता है,
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,हम बेवजह खुद को खुश नसीब समझने लगे।
Bewafa Dost Shayari 2 Lines
तुझको खबर नहीं मगर एक बार सुन लेबर्बाद कर दिया मुझे तेरे कुछ दिन के प्यार ने
पलको की हद तोड़ के दामन पे आ गिरा,एक आंसू मेरे सब्र की तोहीन कर गया
हम तो तमाम उम्र तेरी ही अदा रहे,ये क्या हुआ कि फिर भी हमी बेवफा रहे
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभीबेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखाजिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आयापैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया
तुने तो मिटा डाला था मुझको बेवफामेरी पाक मुहब्बत की एक तासीर अभी बाकी है
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लिपट केऐसा लगा के जैसे कभी बेवफा न थे वो
किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होनामोहब्बत में यही लम्हा कयामत की निशानी है
इतनी मुश्किल भी न थी राह मेरी मोहब्बत कीकुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हुए
ऐ मेरा जनाज़ा उठाने वालो, देखना कोई बेवफा पास न होअगर हो तो उस से कहना, आज तो खुशी का मौका है, उदास न हो
Bewafa Shayari 2 Line Hindi
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगाइतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा
अब भी तड़प रहा है तू उसकी याद मेंउस बेवफा ने तेरे बाद कितने भुला दिए
उस बेवफ़ा का शहर है और वक़्त-ए-शाम हैऐसे में आरज़ू बड़ी हिम्मत का काम है
न जाने क्या है..? उसकी उदास आंखों मेंवो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे
वो कहता है… कि मजबूरियां हैं बहुतसाफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता
गर हमें तेरी बदनामियों का डर न होतान तू बेवफा कहती… न मैं बेवफा होता
उसके तर्क-ए-मोहब्बत का सबब होगा कोईजी नहीं मानता कि वो बेवफ़ा पहले से था
शिकायत उस से नहीं अपने-आप से है मुझेवो बेवफ़ा था तो मैं आस क्यूँ लगा बैठा
वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्तहजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते
हम जिसको जान से भी ज्यादा प्यार करते है,वही धोखा हम को देते है और बेवफा भी हमी को कहते है।
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।
Bewafa Shayari 2 Line
सुनसान सी लग रही है ये शायरों की बस्ती,क्या किसी के दिल में दर्द नहीं रहा?
जितने राज़दार कम बनाओगेउतने ही धोखे कम खाओगे
क्या प्यार में सोचा था क्या प्यार में पाया,तुझे पाने की चाहत में खुद को मिटाया।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात चले,नजरों में रहो कैद दिल से दिल मिले
दिल को हमसे चुराया आपने दूर होते हुए,
अपना बनाया आपने।
कभी भूल नहीं पाएंगे आपको क्योंकि याद रखना,
सीखाया आप ने।।
Also Read :-
खैरियत नहीं पूछते मेरी मगर खबर रखते हैं,मैंने सुना है वह मुझ पर ही नजर रखते हैं।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ,थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।
बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,बेशक ये ख्वाब था मगर हसीन कितना था।
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।
उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,अगर उसमे वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।
Sad Shayari 2 Line Heart Touching
तुझे खोने का गम अब इतना ज्यादा नहीं,तू ख्वाहिश थी, मेरी जरूरत नहीं! ज़िंदगी।
अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों मेंलिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं।
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमेंहम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
माना कि मोहब्बत की ये भी एक हकीकत है फिर भी,जितना तुम बदले हो उतना भी नहीं बदला जाता।
रात को आराम से हूँ मैं न दिन को चैन से,हाए ऐ वहशते दिल, हाए हाए दर्द-ए-दिल।
मैं सोचता हूं उसका लिखा दिखाऊं उसे,कहे सुने से तो अक्सर मुकर गया है वो।
आहें आंसू सिसकियां मिलने का कोई गम नहीं,इनको तो मैं तेरा नाम लेकर अक्सर चिढा़ता हूं।
बुरे तजुर्बों से ये दिल खाली नहीं है,कहो इश्क से अब कोई और घर देखे
अच्छा बताओ कुछ हो जाये जब कहासुनी उनसे,तो तुम्हें रूठना मिला है..या मनाना मिला है??
रात के दरिया का किनारा भी कभी आएगावक्त का क्या हमारा भी कभी आएगा,मेरे हिस्से में कभी आया था अच्छा कोई दिन,पूछना था के दोबारा भी कभी आएगा…
Sad Shayari 2 Line Broken Heart
वही चेहरा, वही आंखें,वही रंगत निकले,जब कोई ख्वाब तराशूं तेरी सूरत निकले…!!
चेहरे से पता नहीं चलने देते वो बात अलग हैवरना बेचैन तो आज कल हर कोई है..
कर के चालाकी बना जो तो होशियार था,कभी सोचा उस इंसान को तेरे पर कितना इतबार था..
दिल अब टूटा इस कदर है,इंतजार जिसका थाअब वो ज़िंदगी में चाहिए भी नहीं..
जख्म तो कोई भी दे सकता है,हिम्मत है तो किसी का हमदर्द बन कर देखो..
सपने ऐसे देखो जो की सारी उम्र जी सको,उनको पूरा करने में ऐसे लग जाओजैसे कल ही मरने वाले हो..
चल देखते है ज़िंदगी,तेरी मुसीबते ज्यादा बड़ी हैऔर या फिर मेरा हौंसला..
एक दिन परेशानियों की एक हवा आएगी,कौन अपना कौन पराया ये बता कर जाएगी..
तुम तो सोच भी नहीं सकते,कितना सोचते है तुम्हारे बारे में..
मैंने एक जगह पढ़ा थाकी ज़िंदगी में एक ही चीज सच है,वह है दर्द!
इतना रुलाया है जमाने नेकी अब तो सबको रुलाने की चाह है..
Bewafa Shayari Image
तमीज़ से इस जमाने ने जीने नहीं दिया,अब बुरा बोलते है बदतमीज़ होने पर..
तमीज़ से इस जमाने ने जीने नहीं दिया,अब बुरा बोलते है बदतमीज़ होने पर..
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।
कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़,वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले
अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआकल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था
दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब,हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए।
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं
सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगाजो मुझे उदास देखकर कहता था.. मैं हूँ ना।
ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हमखामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए हम
Sad Shayari 2 Lines
बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहेलेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
एक बात सिखाई है. तजुर्वे ने हमें,एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।
हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगेओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर।
बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से,बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है।
मौसम भी इशारा करके बदलता हैलेकिन तुम अचानक बदले हो हमें यक़ीन नहीं आता
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।
न कोई बेगाना, न कोई अपना है,ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।
किसी की किस्मत बुलंद किसी की ख़राब रखती है,ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।
ठोकरें देकर हमें सही राह दिखाती है,इस तरह जिंदगी जीने का पाठ सिखाती है।
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी,उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी।
2 Line Bewafa Shayari
जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का,इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।
तमाम उम्र गुजर जाती है जिंदगी बनाते-बनातेऔर एक पल में ज़िन्दगी साथ छोड़ जाती है।
यूँ ही नहीं अक्सर हम पर मुसीबत आती है,हमारे ही कर्मों का फल जिंदगी हमें लौटाती है।
ज़िन्दगी की दौड़ में जो संयम रख पाते हैं,समय आने पर वही इतिहास रचाते हैं।
Bewafa 2 Line Shayari
हर सफलता हमारे हाथ देती है,इरादे बुलंद हो तो ज़िन्दगी साथ देती है।
तेरे बिछड़ने का दर्द मेरी रुह की गहराइयों में है ,जुदा होकर भी तू मेरी तन्हाइयों में है !!
बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग जिनको प्यार
और दोस्ती में धोखेबाज़ी का शिकार
नहीं बनना पड़ता है !!
फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं
बहुत प्यार से !!
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई !
ज़िंदगी सँवारने के लिए ज़िंदगी में
धोखा खाना बहुत जरुरी है !!
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते !!
एक वो है जो अपनी मर्ज़ी से बात करते है और
एक हम है जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते है !!
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी ,जो छोड़ गए हमे ,
किस्मत ने कहा इसमें उनकी कोई ,कसूर नही ,
ये कहानी तो मैने लिखी ही अधूरी थी !!
धोखा खाए इन्सान को टूटने के लिए नहीं
बल्कि खुद को समेटने के
लिए हिम्मत चाहिए !!
धोखा मिला जब प्यार में जिन्दगी में उदासी छा गई ,
सोचा था छोड़ देगे इस राह को कम्बख्त मोहल्ले
में दूसरी आ गई 😋😋
जो वादा किया है वो निभाना होगा
💘एक दिन लौट कर तुम्हें आना होगा !!💘
प्यार कर के किसी को धोखा मत देना ,
💘दोस्तों को आंसुओ का तोहफ़ा नहीं देना !!💘
धोखा खाए इंसान को 💔टूटने के लिए नहीं
बल्कि खुद को समेटने के लिए
हिम्मत चाहिए !!
धोखा दिया था जब तूने मुझे,जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दू , मगर कंबख्त
💝दिल भी तेरे ही पास था !!
दिल के दर्द💔 को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोखा खा कर बताना बड़ा मुश्किल है!!
Dhokha Bewafa Shayari In Hindi
कमबख्त 💝दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा ज़रूर पाओगे !!
ढूढने पर वही 😏मिलेंगे जो खो गये थे,
वो कभी नही मिलेंगे जो बदल गये हैं!!!
नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता
कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना
जैसे पानी से पानी पे पानी लिखना
धोखा वही देता है जो सबसे अपना👫 होता है
और विश्वास तब अपनों से
🌼उठ जाता है !!🌼
मालूम है अब भी वो मोहब्बत💗 करता है मुझसे ,
वो थोड़ा-सा ज़िद्दी है मगर धोखेबाज़ नहीं !!🌼
गलती मेरे अपनों👬 की नहीं मेरी है माना कि उन्होंने
धोखा दिया मगर उन पर आँख👀 बंद करके
🌼भरोसा तो मैंने किया था !!🌼
शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
🌼तो धोखा ही दे दिया !!🌼
मतलब की इस दुनिया में किसे धोखा नहीं मिलता,
ईमानदार तो सिर्फ वही है यहां जिसे
🌼मौका नहीं मिलता !!🌼
विश्वास करू भी तो किस पर करूं अब
हर कोई 👻धोखा देने की आरज़ू
🌼लिए बैठा हैं !!🌼
वो ज़ख्म आसानी से नहीं भरते,
🌼जिनमे शामिल हो खुद के रिश्ते !!🌼
ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर,
🌼नहीं कब्र बन कर उभर रहे है जिंदगी में !!🌼
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,दिलों को 💔तोड़ देते हैं।
तुम मंजिल की बात करते हो,लोग राहों में ही
🌼 साथ छोड़ देते हैं !!🌼
जो दिखाई देता है हमेशा सच नहीं होता ,
🌼कहीं धोखे में आंखें हैं तो कहीं आंखों में धोखे हैं !!🌼
पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे
इतने दूर चले💃जायेंगे !!
सूखे पेड़ की तरह कर दिया हैं तूने मुझे
न खिलने के काबिल बचा हैं न गिरने के
हँसा कर रुला रही हैं ज़िन्दगी
ऐसा लगता हैं बिना गलती किये
तड़पा रही हैं ज़िन्दगी
Dhokha Sad Shayari
सोचा नहीं था हमने कभी
आपके चेहरे की मासुमियत
डूबा देगी हमे
न जाने और कितना तडपाओगे
कभी हमसे मिलोगे भी
क्या बस इतना बताओगे
भुला देते अगर आप कोई ख्वाब होते
आखिर दिल तोडा क्यों
कोई तो जवाब देते
ऐसा नहीं है की दर्द नहीं होता
होता हैं पर दिखा नहीं सकते
डरता नहीं हु तुमसे
बस मरता हु तुमपे
इसलिए कुछ करता हु खुदसे
हमने उसको अपने दिल में बसाया,
उसने हमें सपना दिखाया,
हमने प्यार में धोखा खाया।
जिंदगी में लोग भी बड़े अजीब है,
प्यार में धोखा खाना हमारा नसीब है।
जिंदगी में हर गम सहना बहुत ही आसान होता है,
परंतु प्यार में बेवफाई का गम सहना बेहद ही मुश्किल होता है।
कहते है सब कुछ मिले ना मिले प्यार सच्चा मिलता है,
अब तो प्यार से बेवफाई कर धोखा अच्छा मिलता है।
हम लोगों को मौका देते है,
वो ही हमें प्यार में धोखा देते है।
उसने हमारे साथ वफा के नाम पर बेवफाई की,
उसने हमसे प्यार की आड़ में धोखेबाजी की।
हम उनसे बेइंतहा इश्क किए जा रहे है,
वो हमें इश्क में बेवफाई दिए जा रहे है।
किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते है,
वो ही आपसे बेवफाई करते है।
जब भी हमें तेरी याद आती है,
तेरी बेवफाई हमसे भुलायी नही जाती है।
न जाने हमने ऐसा क्या किया,
उसने हमें ही धोखा दिया।
जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई,
कसमें तोड़ धोखा दे गई।
Dhokha Sad Shayari In Hindi
किसी से बेइंतहा प्यार करना धोखा है,
संभल जाओ अभी भी मौका है,
नही तो बाद में रहेगा रोता।
हम उन्हे अपना बनना चाहते है,
और वो हमसे बेवफाई करना चाहते है।
धोखा करके हमसे नजर नही मिलाती,
कुछ भी नही हुआ ऐसा सबको दिखाती।
हम उसके लिए सब कुछ कर जाते,
बेवफाई करने से पहले एक बार हमसे कहती।
धोखा भी बादाम की तरह है,
🌼जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है!!🌼
हम किसी के लिए,ज़रूरी तब तक है,
जब तक उन्हें हमारी जगह
कोई और नहीं मिल जाता !!
प्यार निभाने के लिए,
मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी,
औकात समझ बैठे !!
किसी ने मुझे ? ये सिखा दिया कि ?,
हद से ज्यादा किसी को चाहना बुरी बात है!!
अक्सर धोखा वही खाते है
जो जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा करते है
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है !
बिछड़ कर भी बिछड़ा नहीं हु तुमसे
अब तो तभी बिछड़ पाउगा
जब साँसे बिछ्ड़ेगी हमसे .
तेरी वो तस्वीर तो दीवार से हटा दी गई है मगर,
नजरे मेरी बार-बार वही जाकर ठहर जाती है।
धोखा भी बादाम की तरह है
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है !
खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे ,
तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे !!
अब डर नहीं लगता कुछ खोने को
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है
Dosti Dhokha Sad Shayari
मोहब्बत जिंदगी बदल देती है
मिल जाए तो भी और न मिले तो भी !!
मोहब्बत वो चीज़ है मेरे दोस्त
जो हस्ते हुए को भी रुला देती है।
हद से ज्यादा लगाव और मोहब्बत,
दोनों ही जानलेवा हो जाता है अक्सर !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
मुझे छोड़ कर वो खुश है तो शिकायत केसी
अब उन्हें खुश भी न देखु तो
मोहब्बत कैसी।
कहाँ जाकर ढूँढू मैं
उन लोगों को जो
खोए नहीं बदल गए है !!
जिसकी गलतियों से भी मैंने
रिश्ते निभाए हैं
उसने बार-बार मुझे फालतू होने का
एहसास दिलाया है !!
इतना भी नाराज ना हुआ करो हमसे,
हम बदकिसमत जरूर हैं पर Bewafa नही।
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज़ होना ही पड़ता है।
रिश्ते ईमानदारी से निभाए जाते हैं
झूठ और चालाकी से नहीं ।
इस भरी दुनिया में कोई ख़ास ना रहा
गैरों की बात छोड़ो अपनों पर विश्वास ना रहा।
जुदा हमको हालात ने कर दिया है,
ना तू बेवफ़ा है ना मैं बेवफ़ा हूँ।
बाते करो मोहब्बत की मगर जरा होश रखना
बड़ा मासूम चेहरा होता है,
इन बेवफ़ाओ का !!
रूठ जाने की अदा हम को भी आती है दोस्त
काश होता कोई हम को
भी मनाने वाला !!
वक्त खराब थाया मेरी किस्मत
इतना प्यार देकर भी
मुझे धोखा मिला !!
फिर से उसी शक्श से प्यार की उम्मीद करता है,
ऐ दिल तुझें इज्ज़त रास नही आती क्या?
Pyar Me Dhokha Sad Shayari
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते है,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते है।
मेरे साथ धोखा तो उन लोगों ने किया,
जिन्होंने अपना होने का दावा
सबसे ज्यादा किया।
दिल के दरवाज़े तो अभी भी खुलते है,
अपनी तरफ से वो ही नहीं चलते है।
इस भरी दुनिया में कोई ख़ास ना रहा
गैरों की बात छोड़ो अपनों पर विश्वास ना रहा।
अपने तो बस वो बना करते थे,
हक़ीकत में उनसे बड़ा कोई गैर नहीं था।
कुछ लोग इतने गरीब होते है की,
देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा दे देते है।
किसी को अपना बना कर धोखा मत देना
वर्ना लोगों का अपनों पर से विश्वास उठ जाएगा।
खाये है लाखो धोखे
एक धोखा और सह लेंगे
तू लेजा अपनी डोली को
हम अपनी अर्थी को बारात कह लेंगे।
दिल है की मानता नहीं
उनकी चाह में इतना अँधा हो गया है की
अब तो उनके किये हर धोखे को ये बिलकुल भी पहचानता नहीं।
मुझे मंज़ूर थे वक़्त के हर सितम
मगर तुमसे बिछड़ जाना
ये सजा कुछ ज़्यादा हो गयी।
मेरा दिल जानता है,
दोनों मंज़र मैंने देखे है
तेरे आने पे क्या गुज़री
तेरे जाने पर क्या गुज़री।
समेट ना सके जो रिश्तो को, हवाओ को इलज़ाम दे दिया,
चुभने लगे जब बेवजह, तब काँटों का नाम दे दिया।
शिरकत करते रहते है वो वफा की उम्मीद के साथ,
फिर क्यों महफिल में सामिल होते है गैर के साथ ।।