सर्वश्रेष्ठ मेमरीज़ कोट्स इन हिंदी जो दिल को छू जाएँ | Memories Quotes In Hindi – 2024

Memories Quotes In Hindi – इस Post में हम पढेंगे सर्वश्रेष्ठ मेमरीज़ कोट्स इन हिंदी जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक School Memories Quotes जिसमे आपके दोस्त, स्कूल लाइफ और अन्य पुरानी यादे ताजा हो जायेंगे।     

तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन मेमोरीज कोट्स इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Memories Quotes In Hindi बहुत ही पसंद आएगी।

memories quotes in school

आप इन Memories Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं। 


Memories Quotes In Hindi

memories quotes in hindi

मनुष्य का मस्तिष्क घटनाएं, कौशल, आदतें और अनुभव याद रख सकता है। इन सब को एक साथ जोड़ने पर स्मृति बन जाती है…!! 

यादों को संभाल कर रखने का सबसे बुरा हिस्सा दर्द नही होता है। बल्कि यह इसका एकांत होता है। हमे अपनी यादों को लोगों के साथ साझा करना चाहिए…!! 

इसे भी पढ़ें– Miss You Bhai Shayari  

हम दिनों को याद नही रखते हैं, हम पलों को याद रखते हैं…!! 

मैंने कुछ बड़ा हासिल किया है और यह एक ऐसी स्मृति है, जिसे मैं कभी नही भूल सकूंगा…!! 

बीता हुआ कल आज की याद है, और आने वाला कल आज देखा जाने वाला ख्वाब है…!! 

यादें तन्हाई का इलाज होती हैं, यादें हसीं एहसास होती हैं, बोलने को जब कुछ न हो, तो खास यादें ही पास होती हैं…!! 

मालूम न था कि इस तरह दिल में समाओगे,

मालूम न था कि तुम इतना याद आओगे…!!

Memories Quotes In Hindi

हसीन बचपन बीता था जो यारों के संग, अब जवानी बीत रही है उन खूबसूरत यादों के संग…!! 

ख्यालों में अक्सर तू होती है साथ मेरे बस एक हक़ीक़त ही है, जिसमे तू मेरे साथ नहीं होती…!! 

मालूम न था कि इस तरह दिल में समाओगे, मालूम न था कि तुम इतना याद आओगे…!! 

बीता हुआ कल आज की याद है, और आने वाला कल आज देखा जाने वाला ख्वाब है…!! 

School Memories Quotes 

किसी दिवंगत व्यक्ति का जीवन हमेशा किसी जीवित व्यक्ति की स्मृतियों में सुरक्षित रहता है…!! 

एक अच्छी स्मरण शक्ति मस्तिष्क की ऊर्जा और शक्ति पर निर्भर करती है…!!

 इसे भी पढ़ें

मैंने कुछ बड़ा हासिल किया है और यह एक ऐसी स्मृति है, जिसे मैं कभी नही भूल सकूंगा…!! 

वक्त बीत जाता हैं मेरा यही रोज तेरी यादों के साये में…!! 

उनकी याद भी उनकी तरह ही चुलबुली है, जब भी आती है बहुत सताती है…!! 

ऐसा एक दिन नहीं बीतता जब तेरी याद नहीं आती, ऐसी एक बात नहीं होती जहां तेरी बात नहीं आती…!! 

तेरे ख्याल के सिवाय मुझे कोई और ख़याल नहीं आता, तू मुझे इतनी याद आती है की मुझे अब कोई और याद ही नहीं आता…!! 

तेरी याद ही हमे इतना बेकरार कर जाती है, सोचता हूँ अगर तू पास होती तो क्या हाल होता…!! 

भले सारे दोस्त एक दूसरे को याद करते होंगे, पर फिर से मिलने पर पहला सवाल यही करेंगे एक दूसरे से की अबे भूल गया क्या? 

ज़रूर याद आती होगी मेरे दोस्तों को भी मेरी ,ये मेरी हिचकियों का यूँ रोज़ आना बेवजह नहीं होगा…!! 

याद यकीनन दर्द देती है, पर पुरानी यादों को याद करने में मज़ा बहुत आता है…!! 

Old Memories Quotes

old memories quotes

पुराने बिछड़े दोस्तों की यादे होठों पर मुस्कराहट भी ला देती है और आँखों में आंसू भी…!! 

तुझसे नाराज़गी भी है और प्यार भी, तू दूर है इसलिए तुझसे फ़रियाद तो नहीं करता पर हाँ तुझे याद बहुत करता हूँ मैं…!! 

स्कूल जब से मिलने का सहारा न रहा, हम तब से यादों के सहारे ही मिल लिया करते हैं…!! 

चला जाऊं मैं इस जहान में जहां भी, तेरी यादें कभी मेरा पीछा नहीं छोड़ती…!! 

बुरी यादों को भूलने में बहुत लम्बा समय लगता है, जबकि अच्छी यादें कभी-कभार हीं याद आती हैं।। 

पुरानी यादें आपकी ताकत भी बन सकती हैं और कमजोरी भी. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं।। 

कुछ यादें ऐसी होती है,जिनके साथ,
हमें जीने की आदत डालनी होती है।।

Memories Quotes In Hindi 

जब आप नकारात्मक यादों को भी अपनी ताकत बना लेते हैं, तब आपके लिए कुछ भी असम्भव नहीं रहता।। 

जिंदगी से कुछ खूबसूरत पल चुराना सीखिए. वही पल यादें बन आपको आगे बढ़ने के लिए मजबूर करेंगी।। 

जिसे उसका प्यार मिल गया हो, उसके पास अच्छी यादों का खजाना होता है।। 

Childhood Memories Quotes

आप यादें बना तो सकते हैं, लेकिन उन्हें मिटा नहीं सकते है।।

जब बुरी यादें आपको परेशान करने लगें, तो किसी एक अच्छी याद से खुद को जोड़ लीजिये. कुछ दिनों बाद बुरी यादों का प्रभाव कम हो जायेगा।। 

यादों के बिना जिंदगी में कोई स्वाद हीं नहीं रहेगा।। 

हमें बार-बार यह याद दिलाती है कि बचपन में हम ज्यादा खुश और स्वतंत्र थे।। 

जब तक हम जिंदा रहते हैं, तबतक यादें हमारा पीछा नहीं छोड़ती।। 

लोग दूर चले जाते हैं, लेकिन यादें कभी दूर नहीं जाती.

दिल में और कुछ रहे या ना रहें, लेकिन यादें हमेशा इसी में रहती हैं।। 

प्यार भरी यादें किसी खजाने से कम नहीं होती।। 

अच्छी यादें हमें हर बार तरोताजा कर देती हैं।।

यादें कभी आँखों में आँसू ले आती हैं, तो कभी हमारे चेहरे पर ख़ुशी खिलाती है।। 

जब भी मैं यादों की ओर जाता हूँ, बस तुम्हें और तुम्हें हीं पाता हूँ।। 

और सबकुछ छीना जा सकता है, लेकिन यादें किसी से नहीं छीनी जा सकती हैं।। 

जरूरी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ

तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही…!!! 

Throwback Memories Quotes

throwback memories quotes

हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं

पर तेरी पुरानी यादें दिल

को बेहद अच्छी लगती हैं…!!! 

मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं

बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…!!! 

फिर पलट रही हैं सर्दियों की सुहानी रातें,

फिर तेरी याद में जलने के जमाने आ गए।। 

ये महज़ शेर नहीं कहें हमने साहीब,

ये खज़ाना है किसी की याद का।। 

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,

मगर इस बार बेवफाई हम करेंगे।। 

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से

हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये…!!! 

बनाकर रख लो मुझे कैदी अपनी चाहत का
बिछड़कर तुमसे मुझे जीना नहीं आता…!!!
Memories Quotes In Hindi

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने

जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है…!!! 

सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में,

जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाइयों में।। 

तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं,

तन्हा होता हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ।। 

ये कैसी मोहब्बत है की मै किस खुमार में हूँ,

वो आके जा चुकी है मै अब भी इंतजार मे हूँ।। 

Love Memories Quotes

आँखें नींद से बोझल ज़रूर हैं लेकिन,

अगर सो गये हम तो उसे याद कौन करेग…!!! 

नहीं कोई जरुरत याद रखने की हमे

हम खुद ही याद आएँगे जहाँ जिक्र ऐ वफ़ा होगा…!!! 

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं

मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…!!! 

बड़ा मिठा नशा है तेरी याद का…

वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए!!!। 

दो जवाँ दिलों का ग़म, दूरियाँ समझती हैं,

कौन याद करता है , हिचकियाँ समझती हैं।।

मोहब्बत की महफ़िल में आज मेरा ज़िक्र है,

अभी तक याद हूँ उसको खुदा का शुक्र है।।

फिर पलट रही हैं सर्दियों की सुहानी रातें,

फिर तेरी याद में जलने के जमाने आ गए। 

क्यों याद करेगा कोई बेवजह मुझे अये खुदा

लोग तो बेवजह तुम्हे भी याद नहीं करते…!!! 

बेनाम  ही रख ले अपना  रिश्ता,

नाम देंगे तो दुनिया  बदनाम कर देगी !!! 

आखिरी बार तुम  पर आया था फिर मेरा दिल  मेरे हाथ में नहीं आया…।। 

तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ

दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की…!!! 

Friendship Memories Quotes

friendship memories quotes

अब हम  फिर ना मिलेंगे, ढूंढते रहना,

तेरे दर्द का अब ये असर आखिरी है !!! 

कसूर तो बहुत किये  हमने, पर सजा  वहाँ मिली जहाँ हम बेकसूर थे !!! 

कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना

उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना…!!! 

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी

रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आयेंगे हम…!!! 

इक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता…!!!
Memories Quotes In Hindi

जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये

जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये…!!! 

ये कैसी मोहब्बत है की मै किस खुमार में हूँ, वो आके जा चुकी है मै अब भी इंतजार मे हूँ।। 

याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते​,

आप की यही बात बहुत बुरी लगती है।। 

आ गयी तेरी याद दर्द का लश्कर लेकर,

अब कहाँ जाएं हम दिल-ए-मुज़्तर लेकर।। 

ये कसमें ये रस्में ये ज़माने का डर, रुलाएगी मुझे बहुत तेरी याद उमर भर।। 

तुझे याद करना ना करना अब मेरे बस में कहाँ,

दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।। 

एक इच्छा है भगवन मुझे सच्चा बना दो,

लौटा दो बचपन मेरा मुझे बच्चा बना दो।।

Sweet Memories Quotes

बचपन की बात ही कुछ और थी,

जब घाव दिल पर नही हाथ-पैरों पर हुआ करते थे।। 

वो बचपन क्या था, जब हम दो रुपए में जेब भर लिया करते थे।। 

वो वक़्त ही क्या था, जब हम रोकर दर्द भूल जाया करते थे।। 

माना बचपन में, इरादे थोड़े कच्चे थे।

पर देखे जो सपने, सिर्फ वहीं तो सच्चे थे।। 

बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे,

वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे।। 

कोई तो रूबरू करवाए बेखौफ बीते हुए बचपन से..

मेरा फिर से बेवजह मुस्कुराने का मन है..!! 

बचपन से बुढ़ापे का बस इतना सा सफ़र रहा है,

तब हवा खाके ज़िंदा था अब दवा खाके ज़िंदा हूँ।। 

बचपन समझदार हो गया,

मैं ढूंढता हू खुद को गलियों मे।। 

वो बचपन कीअमीरी न जाने कहां खो गई,

जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे।। 

बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी।। 

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त बचपन वाला इतवार अब नहीं आता।। 

Good Memories Quotes

कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।। 

रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।। 

चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, 

वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।। 

बचपन से हर शख्स याद करना सिखाता रहा,

भूलते कैसे है? बताया नही किसी ने।। 

मोहल्ले वाले मेरे कार-ए-बे-मसरफ़ पे हँसते हैं,
मैं बच्चों के लिए गलियों में ग़ुब्बारे बनाता हूँ।।
Memories Quotes In Hindi

किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश,

तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की।। 

आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते हैं,

छुप छुप के इन्हें तोड़ने वाला अब बचपन नहीं रहा।। 

खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखना,

बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना।। 

जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह,

मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे।। 

बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी,

अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।। 

हंसने की भी वजह ढूँढनी पड़ती है अब,

शायद मेरा बचपन खत्म होने को है।। 

Travel Memories Quotes

travel memories quotes

देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपना,

जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए।। 

कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से,

कहीं भी जाऊँ मेरे साथ साथ चलते हैं।। 

कुछ नहीं चाहिए तुझ से ऐ मेरी उम्र-ए-रवाँ,

मेरा बचपन मेरे जुगनू मेरी गुड़िया ला दे।। 

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में,

फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।। 

मुमकिन है हमें गाँव भी पहचान न पाए,

बचपन में ही हम घर से कमाने निकल आए।। 

काग़ज़ की नाव भी है, खिलौने भी हैं बहुत,

बचपन से फिर भी हाथ मिलाना मुहाल है।। 

मैं ने बचपन की ख़ुशबू-ए-नाज़ुक,

एक तितली के संग उड़ाई थी।।

बचपन में आकाश को छूता सा लगता था,

इस पीपल की शाख़ें अब कितनी नीची हैं।। 

जो सोचता था बोल देता था,

बचपन की आदतें कुछ ठीक ही थी।। 

बचपना अब भी वही है हममें,

बस ज़रूरतें बड़ी हो गयीं हैं।। 

Memories Quotes In Hindi

उम्र की सिढ़ी चढ़ थकने लगे है,

कदम जो कई छतें लाँघ जाते थे।। 

उम्र-ऐ-जवानी फिर कभी ना मुस्करायी बचपन की तरह;

मैंने साइकिल भी खरीदी, खिलौने भी लेके देख लिए।। 

ज़िन्दगी छोड़ आया हूँ कहीं उन गलियों मे,

जहाँ कभी दौड़ जाना ही ज़िन्दगी हुआ करती थी।। 

बचपन में भरी दोपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे।।
Memories Quotes In Hindi

तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं,

तन्हा होती हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाती हूँ।।

Read Also

Last Word→

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Memories Quotes In Hindi मुझे आशा कि आपको यह School Memories Quotes आपको बहुत ही पसंद आयी होगी। 

इन Memories Quotes In Hindi को आप social Media  पर share जरुर करें।

Leave a Comment