100+ टीचर डे कोट्स | Teacher Day Quotes In Hindi | Best Teacher Day Quotes

Teacher Day Quotes In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Teacher Day Quotes In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Best Teacher Day Quotes जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं।

तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ टीचर डे कोट्स इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Teacher Day Quotes 2 Lines बहुत ही पसंद आएगी।

best teacher quotes

आप इन Teacher Day Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं। 

Teacher Day Quotes In Hindi

teacher day quotes in hindi

सहिष्णुता के अभ्यास में, किसी का दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है।। 

मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ, मेरे शिक्षक होशियार होते गए।। 

शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कोई भी चीज एक बार नहीं कहता।। 

अनुभव एक कठोर शिक्षक है, क्योंकि वो परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में सीखता है।। 

एक सच्चा शिक्षक अपने छात्रों को अपने व्यक्तिगत प्रभावों से बचाता है।। 

जिनकी सहायता से आप अपने टीचर्स को Teachers’ Day की शुभ कामनायें दे सकते हैं।। 

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, 

कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।। 

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।।

Teacher Day Quotes In Hindi

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला,

शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती हैं।। 

शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते है।। 

हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।। 

Best Teacher Day Quotes

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।। 

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।। 

माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।।

 इसे भी पढ़ें

केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए

शिक्षक बच्चों को जागरूक बनाये।। 

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है ,

कुछ और नहीं मेरे गुरु की मेहनत 

दिखती है !! 

मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन 

और मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए 

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।। 

किसी स्कूल कि सबसे बड़ी संपत्ति शिक्षक 

का व्यक्तित्व है।। 

शिक्षक के पास ही वो कला हैं जो मिट्टी को 

सोने में बदल सकती हैं।। 

एक अच्छा अध्यापक दीपक की तरह खुद जल 

कर दूसरों को रोशनी देता है।। 

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।। 

एक सच्चा अध्यापक अपना हाथ बढ़ाता है,

दिमाग को उड़ान देता है और दिल को छू जाता है।। 

Teacher Day Quotes For Parents

teacher day quotes for parents

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है ,

यह दूसरों को रास्ता दिखाने के लिए 

खुद को नष्ट कर देते हैं !! 

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, 

तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,

आपकी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,

Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से !! 

मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी
शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता !! 
Teacher Day Quotes In Hindi

साक्षर हमें बनाते हैं जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक-गुरु कहलाते हैं ! 

हर सफर को आसान और हर मंजिल को पाना सिखाया है,वो गुरू ही है जिन्होंने हमको आज इस

काबिल बनाया है!! 

जिंदगी की दौड़ में जब भी कमजोर पड़ता हूँ,

कोई न कोई अच्छा शिक्षक मिल ही जाता है.

मेरे जीवन के सभी शिक्षकों को हार्दिक

शुभकामनाएं !! 

हमारा मार्ग दर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और

हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं,

गुरु आपका धन्यवाद !! 

आपको हमने इतना सताया फिर भी आपको कभी 

गुस्सा न आया अपना पूरा कर्त्तव्य निभाते हुए

अनुशासन का हमे पाठ पढाया !! 

अर्ज़ किया है- शिक्षा देना जिनका काम है,

जो कभी ना करे आराम है ये बातें है मेरे 

Teachers की आज जिनको मेरा 

प्रणाम है ।। 

हर ख़ुशी हर तरक्की मिले आपको

सबसे प्यार अध्यापक का इनाम

भी जाता है आपको।। 

अगर अध्यापक ना होते तो इंसान का सही 

सांचेमें ढलना मुश्किल हो जाता।। 

Teacher Day Quotes For Kids

कुछ भी समझाने में पूरा जोर लगाते,

जब तक ना समझे बच्चा समझाते चले जाते .

बच्चे की भविष्य की रहती है जिनको चिंता ,

ऐसा ही होता है गुरु और शिष्य का रिश्ता !! 

जो बनाए हमें इंसान,और दे सही गलत की पहचान,

देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम।। 

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,जो करता है वीरों का निर्माण,जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।। 

धुल थे हम अभी आसमां बन गये, चाँद का अब नूर बन गये,ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा, जिनकी शिक्षा से 

हम क्या से क्या बन गये !! 

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,

जो अपने आप को जला कर हम 

सभी छात्रो के जीवन में रोशनी 

भर देते हैं!! 

माता-पिता की मूरत है गुरु,

इस कलयुग में ईश्वर की

सूरत है गुरु!। 

शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,

हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान,

शिक्षक दिवस की हार्दिक 

शुभकामनाएं !! 

गुरु से लेकर प्रेरणा, मन में रख विश्वास,

अविचल श्रद्धा भक्ति ने बदले हैं 

इतिहास।। 

शिक्षक बिन ज्ञान नहीं ज्ञान बिन आत्मा नहीं,

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब शिक्षक

की ही देन हैं !! 

निराशा में आशा की झलक दिखा दे,

दुखों में खुशी की बौछार करा दे,

दर्द पर ऐसा मरहम लगा दे,

एक गुरु ही है जो भगवान से 

साक्षात्कार करा दे!! 

एक शिक्षक अनंत काल को प्रभावित करता है,

वह कभी नहीं बता सकता कि उसका 

प्रभाव कहाँ रुकता है!। 

साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं,

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं!! 

Teacher Day Quotes For Kids

teacher day quotes for kids

ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है,

उनके चरणों की धूल भी चंदन है!! 

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,

गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है!। 

गुरूजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूँ,

मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूँ!! 

शांति का पढ़ाया पाठ,अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!! 
Teacher Day Quotes In Hindi

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण,जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को कोटि-कोटि प्रणाम!! 

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,

हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!! 

“गुरु” और “सड़क” दोनों एक जैसे होते हैं,

खुद जहाँ है वही पर रहते हैं,

पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं!! 

मिट्टी से जिसने सोना बनाया,

जिंदगी को जीना सिखाया,

लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया,

मेरे गुरु को शत-शत प्रणाम!! 

सत्य और न्याय के पथ पर,चलना शिक्षक हमें बताते है,

संघर्षों से लड़ कर जीतना शिक्षक ही हमें सिखाते है।

हैप्पी टीचर्स डे!। 

गुरु से ले लो सीख,कभी नहीं मांगोगे भीख। 

Happy Teachers Day !! 

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,

हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!! 

Teacher Day Quotes In Assamese

मेरे सपनों में जान तब आई,जब गुरु ने उड़ना सिखाया,

मैंने सफलता जब पाई,जब गुरु ने ज्ञान का दीप जलाया ,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।। 

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !! 

शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,

आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है ।। 

कहते है काला रंग अशुभ होता है,

पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !। 

आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,

हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो ।। 

बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें,

पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते,

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ।। 

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,

बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,

वह हमारा गुरु है !। 

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,

पर शिक्षक सिखाता है जीना,

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !। 

सफलता से बड़ा कोई शिक्षक नहीं ।। 

माँ-बाप की मूरत है गुरु,

इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ।। 

शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं,

जो जीवन भर रहता हैं।। 

Happy Teacher Day Quotes

happy teacher day quotes

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान,

देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।। 

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है,

टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है !

और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।। 

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला,

HAPPY TEACHER DAY।। 

जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो

शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ ।। 

जीने की कला सिखाते शिक्षक,

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक ।। 

वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !। 
Teacher Day Quotes In Hindi

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को,

कोटि-कोटि प्रणाम,

जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया !। 

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,

बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे,

हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है !। 

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान,

शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान !। 

शिक्षा वह तपस्या है,

जो जीव को इंसान बनाती है !। 

Inspirational Teacher Day Quotes

inspirational teacher day quotes

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत,

और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे !। 

माँ-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।। 

शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते हैं।। 

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।। 

शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं, जो जीवन भर रहता है।। 

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु है माना।। 

बुद्धिमान को बुद्धि देता अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षक ही बना सकता है इस देश को महान।। 

गुरु बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का न अंत यहां, गुरु ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।। 

शिक्षक के पास ही वो कला है, जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है।।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं, ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

मेरे जैसे ‘शून्य’ को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया, हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व बताया।। 

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो।। 

मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।। 

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।
Teacher Day Quotes In Hindi

जो गुरु शिष्य को एक अक्षर का भी ज्ञान देता है, उसके ऋण से मुक्त होने के लिए उसे देने योग्य पृथ्वी में कोई पदार्थ नहीं है।। कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं।।

Read Also

Last Word

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Teacher Day Quotes In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Best Teacher Day Quotes आपको बहुत ही पसंद आयी होगी। 

इन Teacher Day Quotes In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें। 

Leave a Comment