100+ दिल छू जाने वाले Father Quotes in Hindi

Father Quotes in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके लिए पापा के लिए कोट्स लेकर आए है, अगर आप अपने पापा से प्यार करते है तो आपको यह कोट्स जरूर पड़ना चाहिए। यहां पर हमने Best Father Quotes in hindi को शामिल किया है। जो आपको बहुत ही पसंद आएगा।
miss you papa quotes

स्वागत है आपका एक और बेहतरीन Father quotes hindi में, इसमें हमने 100 से भी अधिक कोट्स को शामिल किया है और उससे रिलेटेड Father quotes images भी हैं तो चलिए पढ़ते हैं।

Papa Quotes In Hindi 

papa shayari in hindi

जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है

खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है

मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का

क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।। 

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।। 

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है,
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।।
Papa Quotes In Hindi

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।। 

पापा खुशियां हैं,

दुनिया हैं, संसार हैं,

बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।। 

पिता वह आसमां है,

जिनका साया दुख में भी छाया देता है,

और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,

और सफल होने पर भी।। 

पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,

तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,

जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,

तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।। 

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं।। 

पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।। 

पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।। 

पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।। 

पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।। 

पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।। 

Miss U Papa Quotes

पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।। 

पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।।

 इसे भी पढ़ें

पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।। 

पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर,

यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।। 

पिता को अगर गुरु मान लो, तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे।। 

पिता के लिए बेटी होती है परी,

घर के खुशियों की होती है कली। 

पिता की लाडली गुड़िया रानी,

दिल की होती है बड़ी सयानी।। 

पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,

तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।। 

पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं,

सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं।। 

पिता के लिए बेटी भार नहीं,

आधार होती है जीवन का।। 

पापा को अपने आज क्या उपहार दू,

तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,

हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,

उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।। 

पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,

लेकिन आपका प्यार और दुआ,

हर समय मेरे साथ चलती है।। 

Yaadein Miss U Papa Quotes In Hindi

yaadein miss u papa shayari in hindi

पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है।। 

पापा का प्यार भी अजीब है,

डांट कर बुलाते भी वही,

हजारों सलाम है उनको,

कर दी फिदा पूरी जिंदगी,

जिन्होंने बच्चों के नाम।।

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।।
Papa Quotes In Hindi

मेरे अजीज हो आप,

मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,

हर इच्छा पूरी करने वाले,

खुदा से बढ़कर हो पापा आप।। 

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,

दौलत शोहरत और इज्जत है,

वो मेरे पापा के बदौलत है।। 

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने

तकदीर में क्या लिखा है,

जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर

समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।। 

दुनिया में लाखों चलते है साथ में,

लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,

साथ है वो मेरे पिता है।। 

मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,

क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।। 

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,

पिता ही साथी है,

पिता ही सहारा है,

पिता ही खुशियों का पिटारा हू।। 

परिवार की हिम्मत

और विश्वास है,

उम्मीद और आस की

पहचान है मेरे पिता।। 

पापा को अपने आज क्या उपहार दू,

तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,

हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,

उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।। 

Papa Quotes Hindi

मैं क्या छिपाऊ उनसे,

मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,

वो है पापा मेरे

जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।। 

सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,

मेरे सो जाने के बाद घर आते,

दिन रात काम कर के सारे जहां की

खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।। 

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,

वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।।

कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,

जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,

किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।। 

पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,

लेकिन आपका प्यार और दुआ,

हर समय मेरे साथ चलती है।। 

पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है।। 

खूब कमा कर देख लिया मैंने,

लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,

पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।। 

दिन रात, खून पसीना बहाके,

मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,

मेरी तकदीर बनाने वाले,

खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।। 

खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,

हर खुशी में दिखाई नहीं देता,

लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,

वो कोई और नही आप के पिता है।। 

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।।

खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,

क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,

वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।। 

हीरो तो कोई भी बन सकता है,

लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,

पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।। 

पिता कौन है –

जो हर मोड़ पर अंगुली थामे नजर आता है,

जो कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाकर चलता है,

जो सह लेता है अपने बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है।। 

Beti Papa Quotes Image 

beti papa shayari image

अपने सपनों को भूलाकर,

मेरे सपने साकार कर दिए,

अब बारी मेरी है मुझे भी

उनके सपने साकार करने है।। 

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।।
Papa Quotes In Hindi

पापा का प्यार भी अजीब है,

डांट कर बुलाते भी वही,

हजारों सलाम है उनको,

कर दी फिदा पूरी जिंदगी,

जिन्होंने बच्चों के नाम।। 

मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,

कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,

बाद में पता चला ईश्वर तो,

मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।। 

दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,

ना जाने कहां से पता चलता है पापा को

मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।। 

यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,

लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,

तो पापा हाथ पकड़ कर,

साथ खड़े नजर आते है।। 

हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,

लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,

तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।। 

जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है,

वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि

होगी। ..!! 

मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,

उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!। 

पापा आप मेरा वो गुरुर है,

जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।। 

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,

“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!! 

मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,

मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता..!! 

ख़ुशी का हर लम्हा पास होता है,

जब पापा साथ होते है…!! 

मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,

लेकिन हजारो गलतियों को माफ़ करने वाले “माँ – बाप” दुबारा नहीं मिलते..!! 

आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी,

पापा की आँखे कभी नम नहीं होती..!! 

फिर पापा ने कहा बेटा मजबूत बनो ,

माँ बाप रहम खा लेते है दुनिया वाले नहीं।। 

Papa Quotes 2 lines In Hindi

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,

ज़िद पूरी हो जाती है सब, अगर पिता का साथ है।। 

मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता है,

इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है

स्वर्ग माँ के कदमो में है और पिता वास्तव में स्वर्ग का रक्षक है..!! 

बाप अमीर हो या गरीब औलाद के लिए

हमेशा बादशाह होता है।। 

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्को से था,

पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती..!! 

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,

बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है..।। 

पिता खुद लड़खड़ाता रहेगा तो भी,

औलाद को नहीं डगमगाने देता।। 

पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,

मैं ही आपको नहीं समझ सका..!! 

आप मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं पापा..!! 

छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी,

अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते।। 

Father Quotes in Hindi

father shayari in hindi

माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,

एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते..!! 

बाजार में सब कुछ मिलता है,

बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता..!! 

सिर्फ पापा का होना ही

किसी खजाने से कम नहीं 

शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,

अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है..!! 

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..!! 

पापा आप मेरा वो गुरुर है,

जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता 

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!! 

मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर,
तुम जान लुटाते हो पापा..!!
Papa Quotes In Hindi

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे

पास कोई दुःख आ न सके,

कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन

के चले, मेरे पापा।। 

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है,

“पिता” ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है..!! 

My best father Quotes In Hindi 

परमात्मा का दूसरा रूप पिता है..!! 

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है,

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।। 

मुझे छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धुप में

मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,

मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले

तुम सफर में हर दम साथ रहे,

तभी मुझको मंजिल मिली।। 

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,

मगर जब भी आपकी याद आती है,

आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।। 

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,

जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।। 

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।। 

मन की बात जो पल में जान ले,

आंखों से जो हर बात पढ़ ले

दर्द हो या खुशी,

हर बात को पल में जान ले

पापा ही तो है,

जो आपको बेपनाह प्यार दे।। 

मेरी पहचान आप हैं,

मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।। 

बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।। 

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,

जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।। 

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,

जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,

मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।। 

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।। 

जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,

वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।। 

जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,

अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,

बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,

शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।। 

Papa Quotes In Hindi

papa shayari in hindi

जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।। 

पापा खुशियां हैं,
दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।।
Papa Quotes In Hindi

जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,

जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,

ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,

मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,

दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।। 

पिता वह आसमां है,

जिनका साया दुख में भी छाया देता है,

और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,

जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,

और सफल होने पर भी।। 

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,

असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,

दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,

वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।। 

बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,

बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,

वही पापा छिपकर जताते थे प्यार, जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत,

आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,

पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।। 

कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,

अगर पापा ने न दिया होता साथ,

उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,

जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।। 

पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,

तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,

जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,

तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।। 

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,

पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।।

Read Also-

 Last Word

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Father Quotes in Hindi हमे कमेंट में जरूर से बताए। इस पोस्ट में हमने एक से बढ़कर Father Quotes Hindi का चयन किया है जो आपको बेहद ही आकर्षक लगने वाले हैं। 

Leave a Comment