100+ पीस कोट्स | Peace Quotes In Hindi | Need Peace Quotes

Peace Quotes In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Peace Quotes In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Need Peace Quotes जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं। 

तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ पीस कोट्स इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Peace Quotes In Hindi बहुत ही पसंद आएगी।

need peace quotes

आप इन Peace Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं। 

Peace Quotes In Hindi

peace quotes in hindi

अपने अन्दर झाँकियें, अपने दिल की सुनिए, जब तक अन्दर की आवाज़ नहीं सुनेगें, शांति नहीं मिलेगी.

अपनी असीम गहराई तक जाओ, पहचानो और जीवन की सारी परिस्थितियों को व्यवस्थित करो. जीवन को संतुलित करों.

आंतरिक शांति ना तो लोगो से मिलेगी, ना परिवार वालों से मिलेगी. इसकी तलाश खुद को ही करनी होगी.

जो आप करते हैं उसी का फल मिलता हैं, शांति का भी अपना प्रतिफल है.

अपने अंतिम लक्ष्य की कल्पना करो, आपको यही पहुंचना हैं, दुसरे सभी शांति भंग करने के मार्ग हैं.

कभी जल्दबाजी मत करो, जो भी करना हैं, चुपचाप शांति से करो, किसी भी विचार के लिए अपनी आंतरिक शांति को मत खोओ.

हमारे भीतर एक आत्मा हैं,

जो कि परमात्मा का अंश हैं,
यह अंश हमेशा शांति की तलाश में लगा रहना चाहिए !!

Peace Quotes In Hindi

आपको उदासी आपके अतीत को, आपकी चिंता भविष्य को, और आपकी शांति वर्तमान को दर्शाती हैं.

आपके मन में आने वाले विचारों की गति आपकी शांति को भंग करती हैं.

केवल लक्ष्य को पाना ही जीवन का उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि उनको ‘शांति से पाना’ और ‘जीना’ होना चाहिए.

समस्यांओं से बचना – आपके साहस को कम कर सकता हैं, उनका सामना करो, आप खुद को शांति की स्थिति में पायेंगे.

नफरत हमेशा मन में नकारत्मक विचारों को भरती हैं, ऐसे आप कभी शांति के मंजिल नहीं पहुँच पाएंगे.

Need Peace Quotes

धन से जीवन, प्रेम, साहस और मन की शांति नहीं खरीदी जा सकती, न ही टूटे हुए रिश्तों को ठीक किया जा सकता हैं.

जिसकी उपस्थिति में आपको भय रहित मन की शांति मिले, वही व्यक्ति आपका गुरु हो सकता है.

 इसे भी पढ़ें

कोई फर्क नहीं पड़ता की तुमने कितनी उचाईयां को प्राप्त की, तुम्हारा मन शांत हैं तो तुमने सबसे ऊँची महारत हासिल कर ली हैं.

शांति बलपूर्वक बनाई नहीं रखी जा सकती; यह तो केवल सहमति से ही प्राप्त की जा सकती है.

युद्ध शांति है. स्वतंत्रता दासता है. अज्ञानता में शक्ति है.

जो द्वेषपूर्ण विचारों से मुक्त रहते हैं, निश्चित रूप से वही शांति पाते हैं.

मुझे मानसिक शांति केवल तभी मिल सकती है, जब मैं किसी को परखने के बजाय क्षमा करता हूँ.

यदि हमारे मन में शांति नहीं है, तो इसकी वजह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम एक दूसरे के हैं.

शायद  शांति को  भी  बहुत  ऊँची कीमत  पर  खरीदा  जा  सकता  है .

शांति  की  शुरआत  मुस्कराहट  के  साथ  होती  है .

शांति  हज़ार  मील  का  सफ़र  है  और  इसे  एक  बार  में  एक  कदम बढ़कर  तय  किया  जाना  चाहिए .

प्रत्येक  लक्ष्य , प्रत्येक  कार्य , प्रत्येक  विचार , प्रत्येक भावना , चाहे वह चेतन या अवचेतन रूप में ज्ञात हो, मानसिक शांति बढाने की दिशा में एक प्रयास है.

Peace Quotes For Instagram

peace quotes for instagram

सिर्फ शांति के बारे में बात करना पर्याप्त नहीं है. उसमे यकीन भी करना होगा.और सिर्फ यकीन करना पर्याप्त नहीं है. उसपे काम भी करना होगा.

कोई किसी का हाथ पीछे पकड़कर वश में नहीं कर सकता. स्थाई शांति बल से नहीं आती है.

शांति शायद ही कभी शांतिपूर्ण व्यक्ति को नहीं दी जाती.

शांति तब है जब समय के बीतने से फर्क नहीं पड़ता.

युद्ध तब तक नही बंद होंगे जब तक इस दुनिया में बच्चे बड़े दिमाग और छोटे एड्रीनल ग्लैंड के साथ नहीं आना शुरू होंगे.

शांति से प्रेम करने के लिए आपको युद्ध में लड़ा हुआ होना ज़रूरी नहीं है.

निराश #व्यक्ति अतीत में रहता हैं,
चिंतित व्यक्ति #भविष्य में रहता हैं,
और #शांतचित्त वर्तमान में रहता हैं !!
Peace Quotes In Hindi

हुक्मरानों सजा के दायरे को बढ़ा दो तुम #जुर्म करना है मुझे इस जहां से परे !!

शांति से रहने के लिए आपका सबसे पहले खुद पर अटूट #विश्वाश होना अति आवश्यक हैं।

Nature Peace Quotes

युद्ध# के लिए तैयार रहना #शांति बनाये रखने के सबसे प्रभावी साधनों# में से एक है 

शांति तब है जब समय के बीतने से #फर्क नहीं पड़ता ।

वास्तविक और स्थाई जीत #शांति की होती है, युद्ध की नहीं.

शांति राजनीतिक या आर्थिक# बदलाव से नहीं आ सकते बल्कि मानवीय स्वभाव में #बदलाव से आ सकती है. |

रात फ़िर #बेचैनियों के आग़ोश में सोई है आज कल का दिन फ़िर #चैन की खोज में गुज़रेगा

शांति शक्ति के बल पर स्थापित# नहीं की जा सकती हैं, इसकों #समझदारी द्वारा उपलब्ध किया जा सकता हैं.

मन की #शांति अनुकूल परिस्थितियों के द्वारा नहीं, बल्कि आंतरिक #रुपांतर के द्वारा प्राप्त करनी चाहिए।

शांति एक अंतर्राष्ट्रीय मामला हैं,. यह वस्तुतः दो युद्धों के #मध्य धोखा देने की अवधि हैं.

यदि हम औरों के प्रति प्रेम व्यवहार रखेगे तो अपने जीवन में भी शांति स्थापित कर सकते हैं…!!

अशांत मन से किये गये किसी कार्य के शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं…!!

Self Peace Quotes

self peace quotes

शायद शांति को भी बहुत ऊँची कीमत पर खरीदा जा सकता है…!!

खुद को सदा शांत रखने वाला व्यक्ति अपने जीवन में ढेरो सुख #पाने के योग्य हो जाता है…!!

 मेरी शरण में रहिये और #शांत रहिये. मैं बाकी सब कर दूंगा…!!

शांत जीवन के लिए कुछ भी किया जा सकता हैं…!!

शांत जीवन के लिए कुछ भी किया जा सकता हैं…!!

शांति शायद ही कभी शांतिपूर्ण व्यक्ति को नहीं दी जाती.

शांति से प्रेम करने के लिए आपको युद्ध में लड़ा हुआ होना ज़रूरी नहीं है…!!

खुद को शांत रखना इस दुनिया में हर व्यक्ति के बस की बात नहीं…!!

लड़ाई झगड़ा करने वाले लोग कभी भी शांति से,
अपना जीवन जीने के योग्य नहीं बन पाते…!!
Peace Quotes In Hindi

कोई किसी का हाथ पीछे पकड़कर वश में नहीं कर सकता. स्थाई शांति बल से नहीं आती है

एक गहरी साँस लीजिये और मन को विचारों से खाली कर दीजिए…!!

Peace Quotes In Hindi

शांति यद्ध से सिर्फ बेहतर नहीं है, बल्कि कहीं अधिक कठिन भी है

मन की शांति के लिए आप व्यक्ति को एक बेहतर इंसान बनना पड़ता हैं।

लाइफ में शान्ति की शुरुआत से पहले आपको पीस में विश्वास होना बहुत जरुरी हैं।

वास्तविक और स्थाई जीत शांति की होती है, युद्ध की नहीं.

वह जो शांति और चैन से रहना चाहता है उसे हर वो चीज नहीं बोलनी चाहिए जो वो जानता या देखता है.

सफलता मिलना तय हैं, अगर आप शांत रहकर अपनी सफलता को पाने के बारे में विचार करते हैं..!!

अगर कहीं शांति नहीं है, तो इसकी वजह ये है कि हम भूल चुके हैं कि हम एक दूसरे के हैं..!!

ये रात और नींद ही शांति देती है, वरना ‘पाने की चाह’ ज़िन्दगी छीन लेती है..!!

अहिंसा मेरे विश्वास की पहली वस्तु है, यह मेरे मत की आखिरी वस्तु भी है..!!

जो कम बोलते है और शांत रहते है, वो खुद पर बहुत बड़ा एहसान करते हैं..!!

शांति हज़ार मील का सफ़र है, और इसे एक बार में एक कदम बढ़कर तय किया जाना चाहिए..!!

Peace Quotes With Image

peace quotes with image

लोगो को खुशियां बाट कर आप अशांत मन को आसानी से शांत कर सकते हैं..!!

शांति यद्ध से सिर्फ बेहतर नहीं है, बल्कि कहीं अधिक कठिन भी है..!!

अशांत मन से आप कभी भी किसी कार्य की शुरुवात बेहतर तरीके से नहीं कर पाएंगे..!!

मुझे शांति से मोहब्बत, इश्क़ और प्यार है, क्योंकि शांति के पास दौलत बेशुमार है..!!

शांति अंदर से मिलती है, इसको तलाश करने की आवश्यकता नहीं होती..!!

जब तक इंसान का मन शांत नहीं होता है, तब तक वो अपने जीवन में सफलता हासिल नहीं कर सकता..!!

शायद शांति को भी बहुत ऊँची कीमत पर खरीदा जा सकता है..!!

एक प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ आप शांति की शुरुवात आसानी से कर सकते हैं..!!

मैं नहीं जानता कि युद्ध शांति के बीच का अंतराल है,
या शांति युद्ध के बीच का..!!
Peace Quotes In Hindi

हर समस्यां का समाधान आसानी से मिल जाता हैं, अगर व्यक्ति चिंता करने की बजाए उसका हल शांति से ढूंढ़ता है..!!

Best Peace Quotes Hindi

शांति अपने आप में एक ईनाम है, और यह सिर्फ अच्छे स्वाभाव वाले व्यक्ति को ही मिलता है..!!

सिर्फ शांति के बारे में बात करना पर्याप्त नहीं है, उसमे यकीन भी करना होगा और सिर्फ यकीन करना पर्याप्त नहीं है, उसपे काम भी करना होगा..!!

लोग हमेशा युद्ध करते हैं, जब वो कहते हैं, कि उन्हें शांति पसंद है..!!

आप असंभव कार्य को संभव में भी बदल सकते हैं, अगर आप शांत मन से किसी चीज़ के बारे में सोचते हैं तो..!!

यदि आप अपने दुश्मन के साथ शांति चाहते हैं तो आपको उसके साथ काम करना होगा, तब वो आपका साथी बन जाएगा..!!

हिंसा से शांति नहीं प्राप्त की जा सकती है, यह सिर्फ समझ के माध्यम से मिल सकती है..!!

अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें, दूसरों पर निर्भर ना रहें..!!

कोई किसी का हाथ पीछे पकड़कर वश में नहीं कर सकता, स्थाई शांति बल से नहीं आती है..!!

Peace Quotes 2 Lines

peace quotes 2 lines

अपनों के लिए ही मन में नफरत पालेंगे, तो ज़िन्दगी में शांति कैसे पा लेंगे..!!

जो लोग चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं, वो हमेशा शांति का चुनाव करेंगे..!!

शांति से रहने के लिए आपका सबसे पहले खुद पर अटूट विश्वाश होना अति आवश्यक है..!!

दुश्मनी करने से बेहतर दोस्ती करना हैं, अगर आप आपने जीवन में शांति चाहते है..!!

निराशा पूर्ण जीवन जीकर आप कभी भी शांति को प्राप्त नहीं कर पाएंगे..!!

शांति राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से नहीं आ सकती,
बल्कि मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है..!!
Peace Quotes In Hindi

ढूँढ़ते-ढूँढ़ते थक जाओगे मगर इस बाहरी दुनिया में शन्ति नही मिलेगी, खुद के अंदर ढूँढोगे तो शांति बड़ी आसानी से मिल जाएगी..!!

अकाउंट में पैसा जितना होता है, मन में उतनी ही शांति होती है..!!

जो ज़िन्दगी भर बेईमानी करते है, वो ज़िन्दगी भर बड़ी बेचैनी से रहते हैं..!!

Read Also

Last Word

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Peace Quotes In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Need Peace Quotes आपको बहुत ही पसंद आयी होगी। 

इन Peace Quotes In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।  

Leave a Comment