100+ मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | Study Motivation Shayari | Motivational Shayari In Hindi – 2023

Motivational Shayari In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Motivational Shayari In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Study Motivation Shayari जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं। 

तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ मोटिवेशनल शायरी इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Motivational Shayari 2 Line बहुत ही पसंद आएगी।

100+ motivational shayari in hindi

आप इन Motivational Shayari In Hindi  को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं। 


Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari in hindi

मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है…!!!

हवाओं के भरोसे मत उड़,

चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,

अपने पंखों पर भरोसा रख,

हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,

हौसला हो तो फासला क्या है!

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

Motivational Shayari In Hindi

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,

अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,

रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

असफलता यह सिद्ध करती है

पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था

बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि बोले गए बात

केवल माफ किए जा सकते हैं भुलाए नहीं जा सकते

जीतने का मजा तब ही आता है,

जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!

हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों,

सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों

क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह

अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,

तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है

बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!

इंसान को कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए,

भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया

Study Motivation Shayari

study motivation shayari

इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,

बस वक्त अच्छा और बुरा होता है

हाथ की लकीरों की ताक़त का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है

की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं होते हैं,

खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!

 इसे भी पढ़ें

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,

चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ

और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,

वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता

अपनी आंखों में एक सपना बसा लो

और उस सपने को पूरा करने में अपनी जी जान लगा लो…!!

ज़िन्दगी इतनी भी मुश्किल नहीं होती,

मनुष्य इसमें खुद उलझ कर इसे मुश्किल बना देता है

ज़िन्दगी इतनी भी मुश्किल नहीं होती,

मनुष्य इसमें खुद उलझ कर इसे मुश्किल बना देता है

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,

यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।

एक रास्ता यह भी है मंजिलों को पाने का,

कि सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का…!!!

Best New Motivation Shayari

good morning motivational shayari

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,

पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला, पूरी जिंदगी बदल देता है

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ

ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ…!!!

बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है

ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना

मंजिल मिले या ना मिले, ये तो मुकद्दर की बात हैं,

हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात हैं…!!!

रास्तें कहां खत्म होते है जिन्दगी के सफ़र में,
मंजिल तो वहाँ हैं जहाँ ख्वाहिशे थम जाएं…!!!
Motivational Shayari In Hindi

हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे

हम परों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है…!!!

अगर निगाहें हो मंजिल पर और कदम हो राहों पर,

ऐसी कोई राह नही जो मंजिल तक ना जाती हो…!!!

सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,

जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान हैं…!!!

भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम

इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं…!!!

देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है

बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है…!!!

तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है

तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है…!!!

यह मत सोच की जिन्दगी में कितने पल है

यह सोच की हर पल में कितनी जिन्दगी है…!!!

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती

तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती…!!!

IAS Motivation Shayari In Hindi

ias motivational shayari

क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,

चलना है तुम्हें ख़ुद के पैरों पर…!!!

जरुरी नहीं की हर समय लबों पर खुदा का नाम आये

वो लम्हा भी इबादत का होता है जब इंसान किसी के काम आये…!!!

जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते है

वो समंदरो पर भी पत्थरो के पुल बना देते है…!!

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर

तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी…!!!

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,

बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे..!!

नए लोग से आज कुछ तो सीखा है

पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते है…!!!

खुदा ने उस शख्स के हालत कभी नहीं बदले

ना हो जिसे खुद अपने हालात बदलने का…!!!

जो तूने कहा, कर दिखायेगा रख यकीन

गरजे जब बादल, तो बरसने में वक्त लगता है…!!!

खूबसूरत है वो लब जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए

खूबसूरत है वो दिल जो किसी के, दुख मे शामिल हो जाए…!!!

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे

धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी…!!!

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है

हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है…!!!

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते

कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते…!!!

Hindi Motivation Shayari

hindi motivational shayari

बुरे वक़्त में कुछ लोग खुद टूट जाते है

कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है…!!!

उच्चा उड़ने के लिए पंखो की जरूरत पंछियों को होती है

इंसान तो जितना नीचे झुकता है उतना ही ऊपर जाता है…!!!

रख भरोसा ख़ुद पर क्यों ढूढ़ता हैं फ़रिश्तें,

पंछियों के पास कहाँ होते हैं नक्शे फिर भी ढूँढ लेते हैं रास्ते…!!!

फ़ितूर तो तबाह करते हैं

इख़्लास ही होगा जो दिल आबाद कर गया…!!!

होकर मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये…!!
Motivational Shayari In Hindi

खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले

खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है…!!!

मंजिल मिल ही जायेगी भटकते-भटकते ही सही,

गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं…!!!

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि

भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे…!!!

जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है

उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता…!!!

बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे चंद सांसो में फूल जाते हैं

थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर अपनी औकात भूल जाते हैं…!!!

थक कर ना बैठ 

ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,

मंज़िल भी मिलेगी और 

मिलने का मज़ा भी आएगा।

हीरे की काबिलियत रखते हो ,

तो अँधेरे में चमका करो।

रौशनी में तो कांच भी

चमका करते है।

बुझी शमा भी जल सकती है ,

तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है।

होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल

तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

Heart Touching Motivation Shayari

heart touching motivational shayari

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,

पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।

खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,

मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर।

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं ,

हमसे ज़माना खुद है ज़माने से हम नहीं।

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो ,

यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।

अगर ज़िंदगी में कभी कुछ खो भी जाए ,

बस कभी खुद को मत खो देना।

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,

प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।

वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा ,

बदलता ज़रूर है।

हाथों की लक़ीर पे 

कभी भरोसा मत करना ,

तकदीर तो उनकी भी होती है

जिनके हाथ नहीं होते।

बदल जाओ वक़्त के साथ ,

या वक़्त बदलना सीख लो।

मजबूरियों को मत कोसो ,

हर हाल में चलना सीख लो

पैरों को बस चलना सिखा दो ,

मंज़िल करीब आती चली जाएगी।

हौसले के तरकश में ,

कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।

हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ

मगर फिर से जीतने की –

उम्मीद ज़िंदा रख।

थोड़ा धीरज रख ,

थोड़ा ज़ोर लगाता रह।

किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को

खुलने में वक़्त लगता है।

जो फकीरी मिज़ाज़ रखते है ,

वो ठोकरों में ताज रखते है।

जिनको कल की फिकर नहीं ,

वो मुट्ठी में आज रखते है।

Best Motivation Shayari

best motivational shayari

पतझड़ हुए बिना

पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,

कठिनाई और संघर्ष सहे बिना

अच्छे दिन नहीं आते।

अगर खुश रहना है ,
तो उस इंसान को देखो
जो आपसे ज़्यादा दुखी है।
Motivational Shayari In Hindi

जब फासले बढ़ने लगे ,

तो आगे बढ़कर फैसले ले ले।

जब तुम्हे दूर तक जाना है ,

फिर हार के बाद क्यू पछताना है।

जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।

जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है ।

“जिंदगी जियो ज़िंदादिली से।

हारना मत कभी बुज़दिली से।”

जब सोच में मोच आती है,

तब हर रिश्ते में खरोंच आती.

वक्तजब भी शिकार करता है,

हर दिशा से वार करता है!

रोज़ रोज़ गिर कर भी

मुकम्मल खड़ा हूँ,

ऐ मुश्किलों देखो…

मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई

हारो मत..

हार को हराओ..

वही हकदार है किनारों के जो बदल

दें बहाव धारों के।

तुम परवाह करना

छोड़ दो..लोग hurt करना

_छोड़ देंगे

यदि मनुष्य कुछ सीखाना चाहे,

तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ

सीखा देती है।

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा

प्यासे के पास चल के समुन्दर

भी आएगा

वक्त तू कितना भी परेशान कर ल

हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर

तुझे भी बदल देंगे हम।

 Motivation Shayari Photo

motivational shayari photo

पत्थर की मूरत को लगते हैं छप्पन भोग,

दो रोटी के वास्ते मर जाते हैं लोग…

आईना भला कब किसी को सच बता पाया है,

जब भी देखो दांया, तो बायां नज़र आया है….

नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा.. पर,

किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा…..!

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है

जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं

ना थके अभी पैर

ना अभी हिम्मत हारी है

हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का

इसलिए अभी भी सफर जारी है

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में

लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,

ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,

एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,

धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,

धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,

ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,

हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है

हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,

हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

Motivation Shayari 2 line

motivational shayari 2 line

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते

गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं

वो किस्मत की बात कभी नही करते”

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन

ये फैले हुए उनके पर बोलते है

और वही लोग रहते है खामोश अक्सर

ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…!!!

ऐ मन, ज़रा सा झूम ले तू
ज़रा गुनगुना, ज़रा घूम ले तू
मंजिल है दूर, चलना ही है तुझे
उड़कर हवाओं को चूम ले तू…!!!
Motivational Shayari In Hindi

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,,

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

राह संघर्ष की जो चलता है,

वहीं संसार को बदलता है।

जिसने रातों में जंग जीती है,

सूर्य बनकर वही निकलता है।

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर,

स्वयं को हल्का करें,,

क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।

अंधेरों में भटकने वाला तारा हूँ,

सप्तऋषियों का प्यारा हूँ।

अंधेरों से लड़कर एक रोज़,

चमकने वाला सितारा हूँ।

Motivational Shayari In Hindi

motivational shayari in hindi

सिक्का दोनों का होता है,

Heads का भी और Tale का भी।

पर वक्त सिर्फ उसका होता है,

जो पलट कर उपर आता है।

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,

क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।

सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,

जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना।

कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,

बस सितारे चुन-ने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।

ravi rudra laxmi virendra shayari

Read Also

Last Word

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Motivational Shayari In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Study Motivation Shayari आपको बहुत ही पसंद आयी होगी। 

इन Motivational Shayari In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।

Leave a Comment