100+ सुभाष चंद्र बोस कोट्स | Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi | Netaji Subhash Chandra Bose Quotes

Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Netaji Subhash Chandra Bose Quotes जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं।

तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ सुभाष चंद्र बोस कोट्स इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Subhash Chandra Bose Quotes 2 Lines बहुत ही पसंद आएगी।

subhash chandra bose quotes

आप इन Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं।  

Subhash Chandra  Bose Quotes In Hindi

subhash chandra bose quotes in hindi

अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।। 

याद रखें – अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।। 

मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है।

दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।।

Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi

कष्टों का, निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है।। 

मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन कौन जीवित बचेंगे। परन्तु मैं यह जानता हूँ कि अंत में विजय हमारी ही होगी।। 

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।। 

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।। 

मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याओं जैसे गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है।। 

व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता।‌। 

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए – मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके। एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके।। 

राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।। 

Netaji Subhash Chandra Bose Quotes

भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर सुसुप्त पड़ी थी।। 

यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना ।। 

समझौतापरस्ती सबसे बड़ी अपवित्र वस्तु है।।

 इसे भी पढ़ें

संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया है। मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था।। 

मुझ में जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझ में कभी नहीं रही।। 

जीवन में प्रगति का आशय यह है कि शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे।। 

हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।। 

श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है।। 

भविष्य अब भी मेरे हाथ में है।। 

मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है कि मुझे यह आशा है कि कोई-न-कोई किरण उबार लेती है और जीवन से दूर भटकने नहीं देती।। 

चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य है।। 

Inspirational Netaji Subhash Chandra Bose Quotes

inspirational netaji subhash chandra bose quotes

मैं चाहता हूँ चरित्र, ज्ञान और कार्य।। 

हमें केवल कार्य करने का अधिकार है। कर्म ही हमारा कर्तव्य है। कर्म के फल का स्वामी वह (भगवान) है, हम नहीं।। 

कर्म के बंधन को तोडना बहुत कठिन कार्य है।।

मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा समय व्यर्थ में ही खो दिया है।‌। 

माँ का प्यार सबसे गहरा होता है, स्वार्थ रहित होता है। इसको किसी भी प्रकार नापा नहीं जा सकता।। 

जिस व्यक्ति में सनक नहीं होती, वह कभी भी महान नहीं बन सकता। परन्तु सभी पागल व्यक्ति महान नहीं बन जाते क्योंकि सभी पागल व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं होते। आखिर क्यों ? कारण यह है कि केवल पागलपन ही काफी नहीं है। इसके अतिरिक्त कुछ और भी आवश्यक है।। 

भावना के बिना चिंतन असंभव है। यदि हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता। बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं। परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते।। 

मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है।। 

तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा !।
Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी,  हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।। 

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके।। 

मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन  कौन   जीवित बचेंगे ! परन्तु में यह जानता हूँ ,अंत में विजय हमारी ही होगी।। 

Motivational Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi

राष्ट्रवाद  मानव  जाति  के  उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और  सुन्दर  से   प्रेरित  है।। 

भारत  में  राष्ट्रवाद  ने  एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति  का  संचार  किया  है  जो सदियों से   लोगों  के  अन्दर   से  सुसुप्त पड़ी  थी।। 

मेरे  मन  में  कोई  संदेह  नहीं  है  कि  हमारे  देश  की  प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा , बीमारी ,  कुशल  उत्पादन  एवं   वितरण  का समाधान  सिर्फ  समाजवादी  तरीके  से  ही  की  जा  सकती  है।। 

यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े तब वीरों की भांति झुकना !। 

समझोतापरस्ती बड़ी अपवित्र वस्तु है !। 

मध्या भावे गुडं दद्यात — अर्थात जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड से ही शहद का कार्य निकालना  चाहिए !। 

संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया ! मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था !। 

कष्टों का निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है !। 

मुझमे जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी ,परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमे कभी नहीं रही !। 

जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे !। 

हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।। 

Subhash Chandra Bose Quotes On Education

subhash chandra bose quotes on education

हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो ,हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक  हो , फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है ! सफलता का दिन दूर हो सकता है ,पर उसका आना अनिवार्य है !। 

अगर संघर्ष न रहे ,किसी भी भय का सामना न करना पड़े ,तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है !। 

मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता ! संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा !। 

इतना तो आप भी मानेंगे ,एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा ,क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है !। 

असफलताएं कभी कभी सफलता की स्तम्भ होती हैं !। 

मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है ! मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है ! मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है  !। 

भविष्य अब भी मेरे हाथ में है !। 

मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है ! मुझे आशा है की कोई-न-कोई किरण उबार लेती है और जीवन से दूर भटकने नहीं देती !। 

मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है ! दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता !। 

चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य है।। 

हमें केवल कार्य करने का अधिकार है ! कर्म ही हमारा कर्तव्य है ! कर्म के फल का स्वामी वह (भगवान ) है ,हम नहीं !। 

कर्म के बंधन को तोडना बहुत कठिन कार्य है !।
Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi

व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता !। 

Nethaji Subhash Chandra Bose Quotes

मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा  समय व्यर्थ में ही खो दिया है।। 

आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें जीवन से कभी भटकने नही देती।। 

सफल होने के लिए आपको अकेले चलना होगा, लोग तो तब आपके साथ आते है, जब आप सफल हो जाते है।। 

विचारों से कमजोरियां दूर होती है, हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।। 

यदि कभी झुकने की नौबत आ जाए तो वीरों की तरह झुके।।

आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें जीवन से कभी भटकने नही देती।। 

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।। 

एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा: सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान।। 

जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है।।

जिस व्यक्ति के अंदर ‘सनक’ नहीं होती वो कभी महान नहीं बन सकता. लेकिन उसके अंदर, इसके आलावा भी कुछ और होना चाहिए्।। 

Netaji Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi

netaji subhash chandra bose  quotes in hindi

मेरा अनुभव है कि हमेशा आशा की कोई न कोई किरण आती है, जो हमें जीवन से दूर भटकने नहीं देती।। 

जो अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं, वो आगे बढ़ते हैं और उधार की ताकत वाले घायल हो जाते हैं।। 

हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है. सफलता का दिन दूर हो सकता हैं, लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है।। 

मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याओं जैसे गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है।। 

याद रखिए सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।। 

संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया,
मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ,
जो पहले मुझमें नहीं था।।

Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi

उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।। 

आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती।। 

सफलता दूर हो सकती है, लेकिन वह मिलती जरूर है।। 

सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसीलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।। 

Subhash Chandra Bose Quotes Hindi

केवल पूर्ण राष्ट्रवाद, पूर्ण न्याय और निष्पक्षता के आधार पर ही भारतीय सेना का निर्माण किया जा सकता है।। 

हम अपने दुश्मनों के माध्यम से ही अपना मार्ग बना लेंगे या अगर भगवान की इच्छा रही, तो हम एक शहीद की मौत मरेंगे।। 

राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।। 

स्वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्य है, यदि तुम्हारे पास लोह शिराएं हैं और कुशाग्र बुद्धि है, तो तुम सारे विश्व को अपने चरणों में झुका सकते हो।। 

मैं जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता।। 

यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना।। 

दिल्ली की सड़क स्वतंत्रता की सड़क है। दिल्ली चलो।।

Subhash Chandra  Bose Quotes In Hindi

subhash chandra netaji quotes
Read Also

Last Word

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Netaji Subhash Chandra Bose Quotes आपको बहुत ही पसंद आयी होगी। 

इन Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें। 

Leave a Comment