100+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिन्दी | Self confidence Success Motivational Shayari | Success Motivational Shayari In Hindi

Success Motivational Shayari In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Success Motivational Shayari In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Self confidence Success Motivational Shayari  जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं।  

तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Success Motivational Shayari 2 Lines बहुत ही पसंद आएगी।

success motivational shayari in hindi

आप इन Success Motivational Shayari In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं।  

Success Motivational Shayari In Hindi

success motivational shayari in hindi

किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से अच्छा है

वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में इन्वेस्ट करो।

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा, बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती, जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…

पंखो को खोल अपने ज़माना

सिर्फ उड़ान देखता है यूँ ज़मीन

पर बैठकर आसमान क्या देखता है !

समझदारी से हर दिन लिए गए छोटे छोटे
एक्शन आपको कब सफलता तक पहुँचा
देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।

Success Motivational Shayari In Hindi

अपने संघर्ष करने की क्षमता को

बढ़ाओ, सफलता मिलना तय है .

जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है ,

जब सब मुंह फेर लेते हैं तो भगवान साथ देते है

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है

और सपना पूरा करने वालों के लिए दिन..

मैं हर बार हार कर और रो कर भी, मुस्कुराता हूँ

और ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ

जब तक तोड़ेंगे नहीं !

तब तक छोड़ेंगे नहीं !!

बहुतै बड़ा दंगल चलेगा रे तुहार हमार।।

रोग अगर इश्क़ का होगा तो बर्बाद कर देगा और

अगर किताबों का होगा तो आबाद कर देगा .

Student Success Motivational Shayari

student success motivational shayari

ज़ब दुनिया आपको कमजोर समझे तो

आपका जीतना बहुत जरूरी हो जाता है.

संकट के समय भी यदि आप में धैर्य, सब्र है तो समझ

जाना अपने सपने को पूरा करने की और जीवन की,

आधी लड़ाई आपने जीत ली है ।

तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए,

सोच तो हर कोई लेता है…

“जीतने का असली मज़ा तो तब है !

जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!

 इसे भी पढ़ें

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए

किसी इंसान का पीछा करने से अच्छा है

अपने सपनो को पूरा करना।

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो लोगों के पसीने

छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते..

औकात एक दिन इतनी होगी की

दुनिया देखती रह जाएगी।

“कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!”

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है, जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

“लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !

कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है !!”

भगवान श्री कृष्ण ने कहा है व्यक्ति जो चाहे

बन सकता है यदि वो विश्वास के साथ इक्छुक

वस्तु पर लगातार मेहनत करे ।

Self confidence Student Success Motivational Shayari 

self confidence student success motivational shayari

“नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं !

और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं !!”

“यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !

क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं

जड़े नहीं !!”

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है

याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातार

अपने दिमाग में रखते है उसे आप जरूर पा सकते है

बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,

कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है!

व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता

है अपने जन्म से नहीं !!

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम,
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना,
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
Success Motivational Shayari In Hindi

“ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े

हमेशा याद रखना ! पहला जो खोया है उसका ग़म

नही और जो पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!”

“सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और

लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !!”

अपनी जिंदगी से कभी नाराज मत होना क्या 

पता आप जैसे जिंदगी किसी का सपना हो.

यदि आज आप समय का सही उपयोग कर रहे

हो तो आने वाले 5 साल बाद आप खुद एक

ब्रांड होंगे ।

 Motivation Success Motivational Shayari 

motivation success motivational shayari

ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

काम ऐसा करो की नाम हो जाए !

या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते

ही काम हो जाए !!”

अगर कुछ चाहिए, तो मत कर

रख हिम्मत और फैसला कर

पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर

तेरे हौसलों के वार से,

रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,

तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।

परेशानियों से भागना आसान होता है हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं,

चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।

Life Success Motivational Shayari

life success motivational shayari

रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,

फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।

सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू,

संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू।

हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है,

अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है।

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,

जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,

ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,

बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।
Success Motivational Shayari In Hindi

कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,

तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,

समझलो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,

लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I

तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I

Success Motivational Shayari

success motivational shayari

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,

फर्क होता है किस्मत और लकीर में,

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,

कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,

यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं,

देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी हैं ।

आज रांस्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,

हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।

कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन

खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे

बेहतर करने का हुनर रखते हो।

हर सफल लोगों में एक बात समान होती है, 

वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।

“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,

सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,

कश्तियाँ  बदलने की जरूरत नहीं,

दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।”

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश क

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,

जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,

अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,

अभी तो सारा आसमान बाकी है।

अगर टूटने लगे हौसला तो याद रखना,

बिना मेहनत किये तख्तो-ताज नहीं मिलते,

अंधेरों में भी अपनी मंज़िल ढूंढ लेते हैं,

क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है,

 Success Motivational Shayari For Student

success motivational shayari for student

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,

पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,

तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,

सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना,

कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें,

बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !
Success Motivational Shayari In Hindi

चार कदम चलकर ही थक जाता है,

और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,

तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,

जो पानी है सफलता तो चलना होगा।

कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे,

कब तक दूर तारे को देखते रहोगे,

तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे,

अगर अथक प्रयास करते रहोगे।

अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख,

मत देख पंखों की मजबूती तू अपना हौंसला तो बढ़ा

और हौसलों कि उड़ान देख

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,

जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,

हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,

तकदीर उनकी भी होती है,

जिनके हाथ नहीं होते।

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,

जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,

जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,

मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,

काटों से घबराना मत मेरे दोस्त,

क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।

Zindagi Motivational Shayari Image

zindagi success motivational shayari

परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन

ये फैले हुए उनके पर बोलते है..

अक्सर वो लोग खामोश रहते है

ज़माने में जिनके हुनर बोलता है

जिस इंसान की सोच बड़ी होती है

उसी के सफर में परेशानियां खड़ी होती है..!

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,

अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

उम्मीद और विश्वास ही जिंदगी के आधार है

इनसे चलता इंसानियत का बाजार है..!

उंगलियां बहुत उठेगी

जब भी तू कदम बढ़ाएगा

मगर आखिर में ऐ मुसाफिर तू

मेहनत के दम पर जीत जाएगा..!

वक्त की शाख को तोड़

लाने का हुनर रखते है

ए जिंदगी हम गम में भी

मुस्कुराने का हुनर रखते है..!

उठो जितना ऊपर उठना है पर

पैर जमीन पर टिकाए रखना..!

जीत उसी को मिलेगी

जो जीतने का दम रखता है

फिर जमाना कुछ भी

कहे क्या फर्क पड़ता है..!

Success Student Success Motivational Shayari 

success student success motivational shayari

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,

बहादुर वह कहलाते है,

जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

सच को समझने के लिए

धैर्य रखना जरूरी होता है

झूठ तो इंसान पर जल्दी

ही हावी हो जाता है..!

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा जीने मे तूफान भी थम
जाते है जब आग लगी हो सीने मे !
Success Motivational Shayari In Hindi

सच को समझने के लिए

धैर्य रखना जरूरी होता है

झूठ तो इंसान पर जल्दी

ही हावी हो जाता है..!

सीढ़ियां उन्हे मुबारक हो जिन्हे सिर्फ

छत तक जाना है मेरी मंजिल तो

आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है !

खुद की तरक्की मे इतना वक्त

लगा दो कि किसी दूसरे की

बुराई करने का वक्त ही ना मिले !

उम्र थका नही सकती ठोकरे गिरा

नही सकती अगर जिद हो जीतने

की तो हार भी हरा नही सकती !

हवाओ से कह दो अपनी औकात मे रहे

हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते है !

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,

आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,

कल बदल कर दिखलाऊंगा।

हमको मिटा सके ये ज़माने मे दम नही

हमसे ज़माना खुद है ज़माने से हम नही !

आदमी बड़ा हो या छोटा

कोई फर्क नहीं पड़ता

उसकी कहानी बड़ी होना चाहिए !

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प

कोई कर लेता है तो एक अकेला

जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है !

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,

प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !

खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,

जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,

अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,

आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।

कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं

विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते है !

पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर

कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता !

अफ़सोस करने से बढ़िया है

कम से कम एक बार कोशिश करना !

ना थके हैं कभी पैर,

ना कभी हिम्मत हारी है,

जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,

इसलिये सफर जारी है।

राह संघर्ष में जो चलता है,

वहीं संसार को बदलता है,

जिसने रातों में जंग जीती है,

सूर्य बनकर वही निकलता है।

कागज़ को तुम पंख समझते हो,

मेरे रंग को बेरंग समझते हो,

थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ,

जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं

उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,

इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,

तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,

आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही

गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे,

वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,

जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,

कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,

बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,

बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,

ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,

क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख।
Success Motivational Shayari In Hindi

मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,

परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,

अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना

मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।

अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,

ढोल बजने अभी बाकी है,

अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,

असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,

खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,

जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,

क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,

फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,

अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,

तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,

कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,

नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,

बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,

क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।

लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,

अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,

मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,

इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,

खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,

क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,

मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की,

हिम्मत और हौंसले बुलंद है,

खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,

अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।

Never Give UP Success Motivational Shayari In Hindi

never give up success motivational shayari

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,

टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,

तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

सफर में मुश्किलें आये

तो जुर्रत और बढ़ती है,

कोई जब रास्ता रोके

तो हिम्मत और बढ़ती है।

सोचने से कहा मिलते है,

तमन्नाओ के शहर,

चलना भी जरुरी है,

मंजिल को पाने के लिए।

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,

पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,

खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,

मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,

यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,

ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
Success Motivational Shayari In Hindi

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,

जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,

ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,

बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,

जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।

Read Also

Last Word

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Success Motivational Shayari In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Self confidence Success Motivational Shayari आपको बहुत ही पसंद आयी होगी।
इन Success Motivational Shayari In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।

Leave a Comment